निघासन खीरी:NOI- बाल दिवस के मौके पर ब्लॉक निघासन में न्याय पंचायत खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन न्याय पंचायत मोहबतिया बेहड में किया गया इस कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत में इन दिनों अच्छी कवरेज के लिए एन.पी.आर.सी विद्यानरेश ने न्यूज़ वन इंडिया के जिला ब्यूरोचीफ शरद मिश्रा व पत्रकार सददाम हुसैन को सम्मानित करते हुए कहा कि पत्रकारों पे हमें गर्व है क्योंकि वो क्षेत्र की समस्याओं को उजागर कर शासन प्रशासन तक पहुचाते है।
इस दौरान ब्लाक निघासन के कई स्कूलों के अध्यापक व कई पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे।