28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

शिक्षक उन्नयन गोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह हुआ संपन्न।

सीतापुर- अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ इकाई हरगांव के तत्वावधान में शिक्षक उन्नयन गोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह सेवानिवृत्त शिक्षक विष्णु कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बीआर सी हरगांव में संपन्न हुआ ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षक संघ के मण्डलीय महामंत्री अपूर्व दीक्षित विशिष्ठअतिथि के रुप में शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता मनीष पाण्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा उपाध्यक्ष राम शंकर अवस्थी जिला मंत्री रणविजय कोषाध्यक्ष बच्चन खान ब्लॉक मंत्री सुंदरलाल आदि शिक्षक संघ के पदाधिकारी मंचासीन रहे। आये हुए अतिथियों का शिक्षक नेता आनंद अवस्थी में बैच लगाकर स्वागत किया आनन्दअवस्थी ने उपस्थित पत्रकारों का भी
बैच लगा कर स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन आनंद अवस्थी व रचना रस्तोगी ने किया।
सात सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान नगर पंचायत के अध्यक्ष गफ्फार खान ने शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि चपरासी से लेकर वैज्ञानिक तक बनाने की देन शिक्षकों की ही है श्री गुप्ता ने यह भी कहा जिस परिवार में शिक्षक का सम्मान नहीं होता है उस परिवार के बच्चे विकास नहीं कर पाते यहां का शिक्षक संघ में सक्रिय है प्रत्येक संगठन में कुछ ही लोग एक मजबूत पिलर की भांति काम करते हैं उन्होंने रामचंद्र मिश्रा आनंद अवस्थी आदि नेताओं की जमकर तारीफ की।
सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में विवेक कुमार वह यासीन मंजर ने काव्य पाठ किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री अपूर्व दीक्षित जी ने सभी शिक्षकों के देयकों का समय से भुगतान करने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे प्रदेश प्रवक्ता मनीष पाण्डेय ने शिक्षकों की सभी समस्याओं का निराकरण कराने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रदेश में क्रिकेट टीम को विजय दिलाने वाले शाहरुक मलिक व सरोवर सिंह को तथा विज्ञान वर्ग में उत्कृष्ट मॉडल बनाने के लिए श्रीमती सुबोध मान, विभा मिश्रा अर्चना गुप्ता को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक देवेंद्र सिंह उपकार शील शुक्ला आदि शिक्षकों के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार अनूप रस्तोगी राजेंद्र शुक्ला मौजूद रहे।
अन्त में सूक्ष्म जलपान के साथ साथ आये हुये अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंचासीन अध्यक्ष ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें