सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के गोडैचा चौराहे से लगभग 500 मिटर की दूरी पर हेलेपारा गांव के पास सत्यम वर्मा पुत्र शुशील कुमार निवासी नसीरपुर तहसील बिस्वा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।जानकारी के अनुसार सत्यम वर्मा शिक्षक दिवस के अवसर पर गोडैच चौराहे से गिफ्ट लेकर वापस जा रहा था जैसे ही हेलेपारा गांव के पास पहुचा तभी एक ट्रैक्टर ट्राली बालू लादकर सामने से ठोकर मार दिया जिससे् सत्यम वर्मा की को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर…. टक्कर लगने से बच्चे की मौके पर हुई मौत… जनता बाल विद्या मंदिर बकहुआं बाजार में कक्षा सात का छात्र था मृतक… शिवपुर देवरिया निवासी अपने नाना राम नरेश के घर रह रहा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था।मौके पर थाना प्रभारी सूर्य बली पांडेय डायल100 PRB 1827 मौके पर जाकर भीड़ को शांत किया और शव को कब्जे में ले लिया ।