शमी खान
,,,, उन्नाव सोहरामऊ प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पांडे को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिला, कलम और साहित्य की धरती उन्नाव के लिए यह गौरव की बात है की आज 5 सितंबर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के मौके पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों का सांकेतिक वर्चुअल वितरण महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद के द्वारा किया गया ।आज उन्नाव के एनआईसी में यह पुरस्कार उन्नाव के सोहरामऊ की प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पांडे को प्रदान किया गया ।
इस मौके पर देशभर के शिक्षकों का आभार महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया है ।इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा भारत देश विश्वव्यापी गुरु शिष्य परंपरा का पालन करता रहा उन्होंने डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन को याद करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है ।केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सिंह ने कहा कि वर्तमान की नई शिक्षा नीति भारत के नए भविष्य की इबारत लिखेगा।