एजाज अली(न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)
सैफ अली शफीउल्लाह की रिपोर्ट
आज गोरखपुर-फैज़ाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के मतदान के दिन जनपद बहराईच में सातों मतदान केंद्रों पर ( बहराइच, पयागपुर, रिसिया, मिहींपुरवा, महसी, नानपारा, कैसरगंज) में सपा कार्यकर्ताओं ने सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट एवं जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान जी के कुशल निर्देशन में पार्टी के प्रत्याशी डा० अवधेश कुमार यादव जी को भारी मतों से जिताने के लिए पूरी लगन व ताकत के साथ जगह जगह कैम्प लगाकर शिक्षक मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज़फर उल्ला खा बंटी, अयोधया प्रसाद यादव, तेजे खां, नंदेश्वर नंद यादव,शकील मेकरानी, लक्ष्मी नारायण निषाद, महेंद्र कुमार सोनी, आबाद खान, यशपाल सिंह, मो० तारिक खां, मेराज हाशमी, श्रीमती मंजू चौधरी एडवोकेट, शहनाज, श्रीमती सोनाली चौधरी सहित अन्य पार्टी नेता,कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।ये जानकारी समाजवादी पार्टी केजिला सोशल प्रभारी ने दी!!!!