आगरा। शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट से झटका मिला है, लेकिन अब शिक्षामित्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि आज जिला मुख्यालय पर सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षामित्रों की अभी हार नहीं हुई है, अभी उम्मीद बाकी है।ये कहा प्रदेश अध्यक्ष ने
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला से वीरेन्द्र छौंकर की बात हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि शिक्षामित्र अभी निराश न हों। अभी शिक्षामित्रों के पास दो रास्ते बाकी हैं, एक तो पुनर्विचार याचिका का और और एक अन्य रास्ता है, जो सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता गौरव यादव ने सुझाया है। गौरव यादव ने कहा कि अभी शिक्षामित्र चीफ जस्टिस के यहां क्यूरिटी पिटीशन दाखिल कर सकते हैं।
दिखानी होगी ताकत
जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि सभी शिक्षामित्रों को एक बार फिर अपनी ताकत दिखानी होगी। उन्होंने बताया कि आज शिक्षामित्र डाइट परिसर में एकत्र हो रहे हैं। एक साथ मिलकर जिलाधिकारी गौरव दयाल को सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिससे सरकार शिक्षामित्रों की ओर ध्यान दे और ऐसा कोई भी कदम न उठाए, जिससे शिक्षामित्रों की हिम्मत टूट जाए।