28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

शिक्षामित्र ने की आत्महत्या, संघ ने की ये अपील



मथुरा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षामित्रों में हताशा दिख रही है। समायोजन रद होने से शिक्षामित्र नई रणनीति बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, इसी बीच मथुरा में समायोजित शिक्षामित्र ने निराश होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।तीन बच्चों को छोड़ा

मथुरा जनपद में शिक्षामित्र सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद हताश हो रहे हैं। समायोजन रद होने से निराशा में डूबी मथुरा क़ी समायोजित शिक्षामित्र गायत्री देवी (36) ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गायत्री देवी अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई है। उनके पति की मृत्यु कुछ साल पहले ही हो चुकी थी। गायत्री देवी की आत्महत्या के बाद परिवार में कोहराम की हालत है।

शिक्षामित्र निराशा में

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शिक्षामित्र एक ओर जहां सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान कर रहे हैं। वहीं कई शिक्षामित्र निराश भी है। इसका एक कारण है कि परिवार का गुजारा चलाने का। शिक्षामित्रों का जो मानदेय है, उसके बाद उनके सामने परिवार चलाने की समस्या सामने आएंगी। इसके चलते समायोजित न होने वाले शिक्षामित्रों में हताशा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें