लखनऊ, न्यूज़ वन इंडिया। हर जगह जहाँ इस देश को युवा शक्ति माना जा रहा हैं, वही उनके व्यक्तित्व के आधार को कमज़ोर करता एक नज़ारा सीतापुर से सामने आया हैं। छोटे-छोटे बच्चों से शिक्षा के मंदिर में बर्तन मँजवाने का मामला सामने आया हैं। देखिये ये स्पेशल रिपोर्ट।