शिक्षा मित्रों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी रहा जारी,शहर के डिगिहा चौराहे पर दिया गया धरना
बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :-शिक्षा मित्रों के समायोजन मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी संघर्ष का बिगुल बजा दिया है और आज चौथे दिन भी जहां इनका धरना प्रदर्शन और जाम कर क्रम जारी रहा वही अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में इसकी वजह से ताले लटकते देखे गये।प्राप्त समाचारों के अनुसार कोर्ट के फैसले से गुस्साये शिक्षा मित्र और प्राथमिक शिक्षकों ने आज डिगिहा चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर जाम लगा दिया।कई घण्टों तक लगे इस जाम और धरने की सूचना पाकर भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच कर उनकी बातें सुनी और कहा कि सरकार उनके दर्द को समझती है लेकिन ये कोर्ट का आदेश है और इसमें प्रदेश सरकार का कोई दखल नही है फिर सरकार शिक्षा मित्रों की समस्याओं को सुझाने के रास्ते तलाशने में जुटी हुई है।उधर शिक्षा मित्रों की ओर से उनके एक प्रतिंनिधि मण्डल ने बहराइच की भाजपा सांसद सावित्री बाई के नानपारा स्थित आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुये सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है।