सीतापुर-अनूप पाण्डेय
उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकारी खजाने के पैसों को पानी की तरह बहा रही है लेकिन उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बस से बत्तर दिख रही है ।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकाश खण्ड पिसावां में देखने को कुछ ऐसे द्रश्य सामने आये जो चौका देने वाले थे जहाँ के हाल देखकर लोगो के होश उड़ जाये गे । सूत्रो की मिली जानकारी के अनुसार मिडिया टीम ने ग्राम पंचायत आबी के मजरा गड़ासा में जाकर पड़ताल की तो वहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चो की जगह पे जानवरो का आशियाना बना हुआ था । और बिल्डिंग जर जर बद हाल अवस्था में दिखी तब न्यूज़ वन इंडिया की मिडिया टीम ने गांव के ग्रामीणों से विद्यालय के सम्बन्ध में जानकारी की तो ग्रामीणों ने बताया की पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग जब से बानी है तब से इसी हालत में पड़ी है उसके बाद मिडिया टीम ने पड़ताल जारी रखा उसके बाद प्रधानाध्यापक से जब इस सम्बन्ध में कुछ जानकारी चाही गई तो उनके शब्द कुछ ऐसे थे जो चौका देने वाले थे प्रधानाध्यापक ने बताया आज से लगभग 15 वर्ष पूर्व बिल्डिंग बनाई गई थी तो उस बिल्डिंग का सर्वे में मानक बिहीन पाई गई और सरकारी रुपयो का बन्दर बाट किया गया था जिसको लेकर लाखो की बिल्डिंग बिवादो के घेरे में बनी रही और मासूम बच्चो की भविस्य को लेकर प्रधानाध्यापक ने गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में सरण ली और तीनो कक्षाओ के बच्चो को एक कमरे में पढ़ा ने के लिए मजबूर हो गये और उत्तरप्रदेश सरकार शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करती आरही है मगर सीतापुर में योगी सरकार की व्यवस्था जस की तस दिखाई दे रही है ।