28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

शियार के हमले से क्षेत्र के दो गांव के तीन महिला सहित दस लोग हुए घायल।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां शियार के हमले से क्षेत्र के दो गांव के तीन महिला सहित दस लोग घायल हो गयै सभी गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां पर रैबीज का इंजेक्शन लगा कर छुट्टी कर दी गयी क्षेत्र के बहादुर नगर गांव तथा अल्ला नगर गांव मे बीते दिन किसी को खेत जाते समय तो किसी को शौच जाते समय शियार ने हमला कर दिया इससे अल्ला नगर निवासी नंदनी पुत्री रामू विधावती पत्नी मुंशी लाल ,पराची पुत्री विमलेश ,रामेद् पुत्र जयपाल , शर्मा पुत्र मितान पंचम पुत्र उदन तथा राकेश पुत्र राजेंद्र बहादुर नगर निवासी जसकरन , उदन, तथा रच्छपाल शामिल है महिलाओं ने बताया कि सुबह छह बजे गांव के बाहर खेतों मे शौच गयी थी जहां पर शियार ने हयला कर दिया शोर मचाने पर लोगों ने बचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डाक्टर संजय श्री वास्तव ने बताया कि सभी को भर्ती कर रैबीज के इंजेक्शन लगा कर छुट्टी कर दी गयी उन्होंने बताया किसी के हांथ तो किसी के पैर शियार के हमले से जख्मी थे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें