28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

शिवजी की भव्य बारात बाजे गाजे के साथ निकाली गई

जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा

नेपालगंजरोड बहराइच
रूपईडीहा कस्बे मे कल रात मे शिव जी की भव्य बारात बाजे गाजे के साथ निकाली गई। बारात मे देवी देवता भूत प्रेत की रथो पर झांकियां सजी हुई थी। यह शिव बारात कस्बे के धर्मशाला से रामलीला चौराहा, बजाजा मार्केट, स्टेशनरोड चकियारोड चौराहा,साकेत नगर,रूपईडीहा गांव होते हुए पुनः रात लगभग 12 बजे रात मे धर्मशाला पहुची। जहाॅ विधि-विधान से शिव जी व पार्वती जी का विवाह हुआ।
शिव जी की बारात को लगभग एक दर्जन स्थानो पर जल पान कराया गया । कुछ स्थानो पर भांग का शर्बत भी पिलाया गया। इस अवसर पर शिव जी के भक्त शिव जी जयकारे लगा रहे थे तथा भजनो पर नाच रहे थे। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस शिव बारात मे नरेश कुमार बर्नवाल, विजय कुमार गुप्ता, रिंकू अवस्थी,
संतोष साहू व अरविंद वर्मा आदि के सहयोग से शिव जी की भव्य बारात निकाली गई

रुपैडिहा बहराइच
कल रात मे पचपकरी गांव के खूबा कुंआ से शिव बारात बाजे गाजे के साथ निकाली गई। बारात मे शिव भक्त शिवजी के जयकारे करते चल रहे थे। यह शिव जी बारात रंजीतबोझा , मिहींपुरवा गांव, पोखरा गांव होते हुए पचपकरी गांव के श्री राम मंदिर पर समाप्त हुई। बारात मे महेश वर्मा, अमृतलाल, अन्जनी कुमार मित्तल , सुशील कुमार मित्तल, सुशील बंसल,बृजेश कुमार, रामफेरन वर्मा,कशीराम वर्मा, सूबेदार वर्मा, कमल कुमार वर्मा, विनोद कुमार वर्मा, ज्वाला प्रशाद वर्मा, योगी गणेश नाथ व बल्दीराम यादव सहित भारी संख्या मे लोग शामिल रहे। खूबा कुंआ स्थिति मंदिर मे सन्त सम्मेलन भी हुआ । जिसकी अध्यक्षता योगी गणेश नाथ ने की। महंत प्रेम दास, पूजन दास, मायाराम दास , हेमराज दास , सूर दास व सियाराम दास ने समाज सुधार , मोक्ष, बाल शिक्षा पर प्रवचन दिये। सभी संतो को दक्षिणा व अंचला उढा कर सम्मानित किया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें