लखनऊ । समाजवादी परिवार की रार थमने की जगह बढ़ती दिख रही है। मुलायम सिंह यादव के बाद अब रविवार को शिवपाल यादव ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला। मुलायम सिंह यादव के बयान का समर्थन करते हुए शिवपाल ने कहा कि नई पीढ़ी को पीड़ा नहीं देनी चाहिए। संस्कार और नैतिकता पर चलना चाहिए। जो अपने मां-बाप का सम्मान नहीं करता वह जीवन में तरक्की नहीं कर सकता। शनिवार को मुलायम ने मैनपुरी में विधानसभा चुनावों के बाद दर्द बयां किया था। एक कार्यक्रम के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि जीवन में उनका इतना अपमान कभी नहीं हुआ। उनके घर में षडयंत्र हो रहा है।
मुलायम के इस बयान के बाद शिवपाल के अखिलेश पर हमला बोलने से एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि अपमान से नाराज दोनों नेता कोई नया रास्ता चुन सकते हैं। मुलायम की तरह ही शिवपाल भी सपा में बिल्कुल हाशिए पर हैं। पूरे विधानसभा चुनावों के दौरान शिवपाल को कहीं प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया था। हार के बाद भी शिवपाल यादव सपा की किसी भी बैठक में नहीं पहुंचे हैं।
योगी से अपर्णा, प्रतीक की मुलाकात के मायने
मुलायम और शिवपाल ही नहीं। मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक और बहू अपर्णा की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के भी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। अपर्णा और प्रतीक सीएम योगी आदित्यनाथ से दो बार मुलाकात कर चुके हैं। शुक्रवार को अपर्णा के बुलावे पर सीएम ने कान्हा उपवन का दौरा भी किया था।
मैंने कुछ गलत नहीं किया
मुख्यमंत्री योगी के गोमती रिवर फ्रंट पर जांच के बारे में कहा, मैंने नियम से काम किया मुझे कोई चिंता नहीं है। नई पार्टी बनाने और किसी अन्य पार्टी में जाने के सवाल पर कहा मैं नेता जी के साथ हूं।