लखनऊ- NOI । एक तरफ मुलायम सिंह दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात कर रहे हैं उसी वक्त लखनऊ में अखिलेश के समर्थकों ने सपा कार्यालय के बाहर पहुंचकर नारेबाजी की।
बता दें कि सुबह शिवपाल समर्थित पार्टी के पदाधिकारियों को कार्यालय में घुसने से रोक दिया गया था जिसके चलते प्रदेश सचिव रघुनंदन काका सहित कई लोगों को कार्यालय के अंदर जाने से रोक दिया गया था।
इससे नाराज पदाधिकारी कार्यालय के बाहर कुर्सी डालकर बैठ गए थे। उनके साथ मुलायम सिंह के करीबी मंत्री शारदा प्रताप भी मौजूद थे।
शिवपाल गुट के जाते ही अखिलेश गुट के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। मामला संभालने के लिए ऑफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।