28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

शिवपाल दो अक्टूबर को इटावा में दिखाएंगे ताकत

इटावा। सपा विधायक शिवपाल यादव एक बार फिर ताकत दिखाने की तैयारी में हैं। दो अक्टूबर को वह इटावा में एक बड़ा समारोह करने जा रहे हैं, जिसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को भी आमंत्रित किया जाएगा। शिवपाल इस समारोह के लिए तीन दिन से जनसंपर्क में जुटे हैं।

इटावा में यह कार्यक्रम ‘मुलायम के लोग’ के बैनर तले होगा। इस संगठन ने बीते दिनों नुमाइश पण्डाल में आयोजित रैली में पूरी कोशिश की थी कि मुख्य अतिथि मुलायम नए मोर्चे के बारे में कुछ कह दें लेकिन वह टस से मस नहीं हुए। अब दो अक्टूबर को इटावा, मैनपुरी, औरैया, एटा, कन्नौज व कानपुर से शिवपाल के खास समाजवादियों को जुटाया जा रहा है। यह दिखाने की कोशिश की जाएगी कि शिवपाल का दमखम बरकरार है। शुक्रवार को इटावा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शिवपाल ने कहा कि आगरा में होने वाले सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन की उन्हें जानकारी नहीं है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें