28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

शिवपाल ने तंत्र-मंत्र करवा मुलायम को बस में किया – नरेश अग्रवाल

एजेंसी । समाजवादी पार्टी में चल रहे सत्ता के संघर्ष के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल का कहना है कि समाजवादी पार्टी टूटी नहीं है बल्कि एक है और पूरी पार्टी अखिलेश के साथ है और मुलायम सिंह यादव हमारे सरंक्षक है. इसलिए टूटने का कोई सवाल नहीं है, सभी एक साथ है और अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे. मुलायम सिंह के रामगोपाल पर निशाने पर नरेश अग्रवाल कहना है कि मुलायम सिंह का इशारा राम गोपाल की तरफ नहीं बल्कि किसी और व्यक्ति के तरफ है, जिसने हमेशा परिवारों को लड़ाने की बात की है. भाइयों को लड़ाने की बात की तो इसलिए मुलायम सिंह उसी व्यक्ति की तरफ इशारा कर रहे हैं राम गोपाल यादव की तरफ नहीं.

उन्होंने कहा कि जहां तक तंत्र-मंत्र की बात है शिवपाल यादव ने तंत्र-मंत्र करवा कर के मुलायम सिंह को बस में करने का प्रयास किया है और उस तंत्र मंत्र के लिए तांत्रिक के पास हरदोई भी गए थे. तांत्रिकों में और तंत्र मंत्र में शिवपाल का विश्वास है ना कि रामगोपाल का का कोई लेना देना है, राज्यसभा के सभापति को मुलायम सिंह के रामगोपाल को नेता समाजवादी पार्टी से हटाने के पत्र पर नरेश अग्रवाल का कहना है कि यह फैसला तो पार्लियामेंट्री पार्टी करती है और राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्णय लेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद यादव है ना की मुलायम सिंह यादव. इसलिए उनको इस बारे में कोई फैसला या पत्र लिखने का अधिकार नहीं है, वह सिर्फ पार्टी के सरंक्षक है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें