28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

शिवपाल बनाने जा रहे थे अपनी पार्टी, लेकिन मुलायम ने खेल दिया ये बड़ा खेल


लखनऊ:NOI।राजनीति में कब क्या होगा यह कहना मुश्किल है। जहां शिवपाल यादव ने शुक्रवार को सेक्युलर मोर्चा बनाने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव इसके अध्यक्ष होंगे। शिवपाल ने यह भी कहा था कि वे मुलायम सिंह से बात करने के बाद इसकी घोषणा कर रहे हैं। अब मुलायम सिंह यादव कुछ और ही कह रहे हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि शिवपाल सिंह यादव ने ऑल इंडिया सेक्युलर मोर्चे की घोषणा से पहले उनसे बात नहीं की थी। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने कहा कि वह शिवपाल से बात करेंगे और उन्हें मनाएंगे। परिवार का कोई भी सदस्य 25 साल पुरानी समाजवादी पार्टी में दरार नहीं चाहता है।मैं पिछले एक सप्ताह से शिवपाल से नहीं मिला हूं

यहां नेता जी ने कहा कि मैं पिछले एक सप्ताह से शिवपाल से नहीं मिला हूं और उन्होंने मोर्चे के बारे में मुझसे बात भी नहीं की है। मैं उनसे बात करूंगा। कहा कि शिवपाल ने मोर्चे के बारे में एक साधारण सा बयान दिया है। मैं उनसे बात करूंगा और मनाऊंगा। सपा यूपी के अध्यक्ष रहे शिवपाल ने शुक्रवार को नए मोर्चे के गठन की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि इस मोर्चे का गठन तीन महीनों के अंदर हो जाएगा। इसकी अगुवाई मुलायम सिंह यादव करेंगे। हालांकि शिवपाल ने यह साफ नहीं किया था कि वे समाजवादी पार्टी को छोड़ देंगे या फिर नया मोर्चा चुनावी राजनीति में प्रवेश करेगा।

मुझे नहीं पता है कि मेरा बेटा अपने चाचा को क्यों पसंद नहीं करता है

वहीं नए मोर्चे के गठन को चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच नए घमासान के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन मुलायम ने पार्टी में बिखराव की किसी भी संभावना को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार और पार्टी में कोई भी बिखराव नहीं चाहता है। पार्टी को बांटकर और कमजोर करके उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिवपाल की भावनाएं आहत हुई हैं। मुझे नहीं पता है कि मेरा बेटा अखिलेश अपने चाचा को क्यों पसंद नहीं करता है। मैं हमेशा अपने भाई के लिए खड़ा रहूंगा क्योंकि उसने हमेशा मेरे लिए संघर्ष किया है और परेशानी झेली है। अब मुलामय के इस बयान से शिवपाल को गहरा धक्का लगा है। यह पहली बार नहीं है कि मुलायम ऐसा कर रहे हैं पहले भी मुलायम ऐसा करते आए हैं। अब मुलायम का यह बयान जहां अखिलेश के लिए राहत का काम करेगा तो वहीं शिवपाल के लिए यह गहरा जख्म देने से कम नहीं है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें