आगर। नगर निकाय चुनाव में सपा, भाजपा और बसपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। ऐसे में सभी दलों में टिकट को लेकर रार देखने को मिल रही हैं। वहीं सपा में तो अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच हुई रार का असर अभी भी दिखाई दे रहा है। यही कारण भी माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में आगरा दक्षिण से क्षमा जैन सक्सेना का टिकट काट दिया गया था, तो वहीं अब निकाय चुनाव में उन्हें जयपुर हाउस वार्ड 74 से भी टिकट नहीं मिला है। क्षमा जैन सक्सेना शिवपाल सिंह यादव की करीबी मानी जाती हैं।
मेयर के लिए थी चर्चा
जयपुर हाउस से पार्षद रहीं क्षमा जैन सक्सैना को विधानसभा चुनाव में दक्षिण विधानसभा से टिकट मिला था, लेकिन बाद में कांग्रेस से समझौता होने के कारण उनका टिकट काट दिया गया। हैरत की बात तो ये है, कि इस बार सपा से उनके लिए मेयर प्रत्याशी के रूप में चर्चा चल रही थी, लेकिन उन्हें पार्षद का टिकट भी नहीं मिल सका। टिकट कटने के बाद क्षमा ने सपा महासचिव रामजीलाल सुमन को इस मामले में अवगत कराया। इस पर उन्होंने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे।
निर्दलीय चुनाव का ऐलान
क्षमा जैन सक्सेना ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि वह पार्टी से बगावत नहीं कर रही हैं। निचले स्तर पर उनके साथ धोखा हुआ है। उन्होंने हमेशा पार्टी हाईकमान की बातों को माना है। उनके क्षेत्र की जनता चाहती है कि वे चुनाव लड़ें, इसलिए वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। सपा के शहर अध्यक्ष रईसउद्दीन ने कहा कि क्षम्रा ने देर से आवेदन किया था। उसके बाद भी संशोधित सूची भेजी गई थी। उनके नाम पर रविवार को गंभीरता के साथ विचार किया जाएगा। क्षमा जैन सक्सेना शिवपाल सिंह यादव की करीबी मानी जाती हैं।