नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए है। इस चुनाव के नतीजों में समाजवादी पार्टी को हार मिलती हुई दिखायी दे रही है। समाजवादी पार्टी के चुनाव में किये प्रदर्शन पर सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक बड़ा बयान दे डाला है।
शिवपाल ने किया अखिलेश पर हमला :
शिवपाल यादव ने मीडिया में दिए इंटरव्यू में सीएम अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ समाजवादियों की नहिओं घमंड की हार है। यह नतीजे निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी को काफी प्रभावित करने वाले है। शिवपाल यादव पहले ही अपनी नयी पार्टी बनाने का ऐलान कर चुके है। अब संभावना है कि वे चुनाव नतीजों के बाद अब अपनी नयी पार्टी बनाने में लग जाएँ। समाजवादी पार्टी की उम्मीदों को इस चुनाव में भारी झटका लगा है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के लिए यह चुनाव नतीजें किसी त्यौहार से कम नहीं है। जिस तरह के नतीजे आ रहे है, उससे लग रहा है कि भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। तो वहीँ बहुजन समाज पार्टी इन सभी में पीछे चल रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि शाम होते-होते किस पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश के सत्ता में आती है।