28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

शिवपाल यादव ने जारी की अपनी पार्टी के प्रवक्ताओं की लिस्ट

नई दिल्लीः शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी के प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी कर दी है. नौ नेताओं को ये ज़िम्मेदारी दी गई है. ये लोग मीडिया में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का पक्ष रखेंगे. जिन नौ लोगों को प्रवक्ता बनाया गया है, उनके नाम हैं

1. शारदा प्रताप शुक्ल
2. सैयद शादाब फ़ातिमा
3. दीपक मिश्र
4. नवाब अली अकबर
5. सुधीर सिंह
6. दिलीप यादव
7. अभिषेक सिंह आशू
8. फ़रहत रईस खान
9. अरविंद यादव

शारदा प्रताप शुक्ल और सैयद शादाब फ़ातिमा अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों का टिकट अखिलेश यादव ने काट दिया था. शिवपाल यादव का समर्थक होने के कारण इन दोनों नेताओं को इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा था. दीपक मिश्र तो शुरू से ही शिवपाल खेमे के रहे हैं. जब शिवपाल समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे, तो दीपक पार्टी के प्रवक्ता थे. अभिषेक सिंह आशू लखनऊ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष रह चुके हैं. फ़रहत रईस खान ने ही पहले समाजवादी सेक्युलर मोर्चा नाम से एक संगठन शुरू किया था.

अखिलेश यादव से अलग होने के बाद शिवपाल यादव इन दिनों अपनी पार्टी को मज़बूत करने में जुटे हैं. इसी महीने उन्होंने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने का एलान किया. फिर उन्होंने मुज़फ़्फ़रनगर में रैली की. काठमांडू जाकर पशुपतिनाथ के दर्शन किए. दर्शन कर लौटे शिवपाल यादव ने यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया. समाजवादी पार्टी में उपेक्षित चल रहे कई बड़े नेता उनके मोर्चे में शामिल हो चुके हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें