लखनऊ । चाचा और भतीजे में छिड़ी जंग, मनुमुटाव और पार्टी में लगातार हो रही अपनी उपेक्षा को देखते हुए शिवपाल सिंह यादव ने आज समाजवादी पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने की घोषणा कर दी है । इससे पहले शिवपाल यादव ने आज सुबह सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव से इस बाबत फोन पर की बातचीत की । इसके बाद वे वे मुलायम सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे ।
मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद शिवपाल सिंह यादव ने सपा छोड़ते हुए समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने का ऐलान कर दिया । गौरतलब है कि सपा की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता पखुड़ी पाठक पार्टी में दम घुटने की बात कहते हुए दो दिन पहले ही इस्तीफा दे चुकी हैं