28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

शिवपाल यादव ने मतभेद भूल दिया बड़ा बयान, अखिलेश-मुलायम हुए खुश


हरदोई. धीरे-धीरे नरम होते दिख रहे सपा नेता शिवपाल यादव नगर निकाय चुनाव के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पारिवारिक विवाद के चलते खामियाजा भुगत चुकी है। और पार्टी एक और हार का सदमा बर्दाश्त नहीं करना चाहती। अखिलेश यादव की अध्यक्षता में पार्टी बड़े-बड़े फैसले ले रही। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी पुरानी बातों को भूल पार्टी के विकास के लिए काम पर लग गए हैं। वहीं अब शिवपाल यादव ने भी एकजुट होने के संकेत दे दिए हैं। हरदोई से गुजर रहे सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में वह सपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
शिवपाल यादव हरदोई में बिलग्राम में सपा नेता राजेश यादव के घर गए थे। उनके इस बयान के बाद सपा प्रत्याशी राहत महसूस कर रहे हैं। उनका मानना है कि इससे निकाय चुनाव में सपा अपना परचम लहराएगी।
शिवपाल ने बताया था मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं-

हाल ही में शिवपाल सिंह यादव ने खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा था कि वह पार्टी का हर फैसला मानेंगे। संभल में कल्कि महोत्सव में हिस्सा लेने आये शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह भले ही इस समय किसी पद पर ना हों, लेकिन वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और सभी मुददों पर पार्टी के फैसलों को मानेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में मतभेद नहीं होते तो सपा की सरकार बनी होती और अखिलेश फिर से मुख्यमंत्री बने होते।

अपसी लड़ाई पर उन्होंने कहा था कि हर परिवार में मतभेद होते हैं और उनके परिवार में भी मतभेद था, लेकिन पार्टी में अब किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें