मुम्बई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि शिवसेना द्वारा यह घोषणा करने के बावजूद कि वह 2019 का चुनाव अकेले लड़ेगी, उसकी वर्तमान सहयोगी पार्टी भाजपा उसे ऐसा करने नहीं देगी।
चव्हाण ने कहा, ‘‘भाजपा यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल करेगी कि शिवसेना सहित उसके सभी सहयोगी दल उसके साथ बने रहें। ऐसे में जब तेदेपा प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी अपना रास्ता अलग करने की बात कर रहे हैं, भाजपा के समक्ष चुनौती राजग को एकजुट रखने की है।’’
चव्हाण ने कहा कि भाजपा की 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति अपने सहयोगी दलों को साथ रखना और यह सुनिश्चित करना होगा कि विपक्ष में कोई एकता नहीं हो। -(एजेंसी)