नई दिल्ली।एयर इंडिया के कर्मचारी की पिटाई के मामले में घिरे शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ की हवाई यात्रा करने की तमाम कोशिशें असफल साबित हो रही हैं। वह पिछले 7 दिनों में 7 बार टिकट बुक कराने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन हर बार उनका प्रयास नाकाम रहा। खबरों के मुताबिक रविंद्र ने मंगलवार से दिल्ली जाने के लिए कथित तौर पर 5 प्रयास किए, लेकिन हर बार एयर इंडिया ने इसे पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें टिकट बुक करने की इजाजत नहीं दी गई।
यहां तक कि बुक टिकट तक को कैंसल कर दिया गया। उन्होंने तीन बार अपने ओपन टिकट पर यात्रा करने की कोशिश की, पर नाकाम रहे। इसके बाद उन्होंने अपने ही नाम को अलग-अलग तरीके से लिखते हुए दो बार नया टिकट खरीदने की कोशिश की। गायकवाड़ की नाम बदलकर टिकट खरीदने की कोशिश को भी सफलता नहीं मिली। एयर इंडिया और इंडिगो ने गायकवाड़ का 24 मार्च का दिल्ली से पुणे के दो टिकट को भी कैंसल कर दिया गया था। बता दें कि रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ एयर इंडिया समेत 7 एयरलाइंस कंपनियों ने ऐक्शन लेते हुए उनकी हवाई यात्रा पर बैन लगाया है। 56 वर्षीय गायकवाड़ महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद हैं।
एक सूत्र ने बताया, ‘गायकवाड़ ने AI 806 (मुंबई-दिल्ली) और AI 551 (हैदराबाद-दिल्ली) फ्लाइट में 29 मार्च को टिकट बुक करने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने गुरुवार को नागपुर-दिल्ली की फ्लाइट में टिकट बुक करने की कोशिश की, लेकिन एयर इंडिया ने इसे पकड़ लिया और उन्हें टिकट बुक नहीं करने दिया। मंगलवार को उन्होंने मुंबई से दिल्ली की सुबह की फ्लाइट के लिए टिकट कराए, जो रद्द कर दिए इसके बाद उन्होंने दूसरे शहरों से भी टिकट कराए लेकिन टिकट कैंसल हो गए।’
एक एयर इंडिया अधिकारी ने बताया, ‘हमें यह निर्देश दिया गया है कि माननीय सांसद को हमारी फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया जाए। वह ओपन टिकट के जरिए भी यात्रा करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।’ गौरतलब है कि शिवसेना अपने ‘चप्पलबाज’ सांसद पर लगे बैन को हटाने के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से भी गुहार लगा चुकी है।