सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रियासत अली सिद्दीकी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर समाजसेवी भंवर सिंह के आवास परिसर में सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की ओर से मुफ्त नेत्र परीक्षण शिविर । कस्बा रामकोट स्थित समाजसेवी भंवर सिंह के आवास परिसर में सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की ओर से मुफ्त नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित की गई। शिविर में सुबह से ही मरीज पहुंचने लगे थे। मरीज आंखों की जांच कराने के लिए कतारवद्ध हो गए।
इस दौरान 357 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिनमें से 113 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चिन्हित कर आंख अस्पताल भेजा गया। शेष ग्रामीणों को आवश्यक परामर्श देकर दवाएं वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी भंवर सिंह ने किया। इस जाँच शिविर में मरीजों को आँखों केरखरखाव की भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सलाह विस्तार पूर्वक दी गई | शिविर में मिलीं कई महिलाएं व बुजुर्गों ने कहा कि करीब छह माह से आंख से कम दिखाई पड़ रहा है। डॉक्टर ने जांच की और बताया कि मोतियाबिंद की शिकायत है। ऑपेशन किया जाएगा।
शिविर में रामकोट व आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने पहुंच कर अपने नेत्र का परीक्षण आंख अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. शशि के अलावा मोहित कुमार, अनुपम, अदिति, दीपशिखा, चक्रधर, आफरीन, संतोष कुमार, काउंसलर कृपाल, गोविंद, मोहम्मद अनवर आदि आप्टोमेट्रिस्ट, दीपक पाठक, के अलावा स्थानीय वीरपाल सिंह, संदीप सिंह, मंदीप सिंह, अरुण शर्मा, रंदीप सिंह, प्रेम वर्मा, हरनाम सिंह, मो. रियाज सिद्दीकी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।