28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

शिव जी का प्रेम से नाम लेने से पूरी होती है सभी मनोकामनाएं ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के नैमिष में शिव जी का प्रेम से नाम लेने से पूरी होती है सभी मनोकामनाए, सीतापुर – वैसे तो भगवान भोलेनाथ के पूरे देश भर में अनेकानेक तीर्थ स्थान हैं लेकिन शायद ही आपने भोले के किसी ऐसे स्थान के बारे में सुना होगा, जहां प्रेम से ॐ नमः शिवाय का जाप करने पर सभी पूरी होती है मनोकामनाए और स्वीकार करते है बेलपत्र व् फल यहाँ पे शिवलिंग किसी को दिखाई नहीं देता है। पौराणिक मान्यताओं की मानें तो सीतापुर के नैमिष में रुद्रावर्त स्थान पर गोमती नदी के किनारे है जिसमे एक कुण्ड के अंदर स्थित शिवलिंग को बाबा रुद्रावर्त के नाम से जाना जाता है। वहीं कुण्ड के बाहर ही कुछ दूरी पर एक मंदिर भी है जिसमें भगवान शिव का रुद्र अवतार के रूप में शिवलिंग स्थापित है।

रुद्रावर्त की मान्यता इस वजह से और बढ़ जाती है की यहां एक निश्चित स्थान पर ही बेलपत्र जल के अंदर जाती है और इसके लिए भक्तों को पहले ॐ नमः शिवाय का नाम लेना होता है। रुद्रावर्त में बेलपत्र ही नहीं गाय के दूध को इस कुण्ड के जल में अंदर तक एक ही धार के साथ जाते हुए भी देखा जाता है। रुद्रावर्त में हैरान कर देने वाली तस्वीरें तब दिखाई देती है जब भगवान शिव को अर्पित किये गए फलों को जल में डालने पर कुछ चंद छड़ों में प्रसाद के रूप में उनमें से एक या दो फल वापस जल में ऊपर आकर तैरने लगते हैं, जिसको श्रद्धालु प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। इस तीर्थ स्थान पर वर्षों से सेवा कर रहे बाबा की मानें तो किसी को ये ज्ञात नहीं की इस कुण्ड में शिवलिंग कितना अंदर है और न ही किसी ने देखा है। बाबा की मानें तो बचपन से ही वो मंदिर में बाबा रुद्रावर्त की सेवा कर रहे हैं और उनके चमत्कारों को देखते आ रहे हैं। बाबा कहते हैं की इस अनोखे तीर्थ स्थल पर जिस किसी ने कुछ सच्चे मन से मांगा है, उसकी वो मुराद पूरी हुई है। बाबा रुद्रावर्त के चमत्कारों को देखने के लिए सीतापुर या फिर उत्तर प्रदेश से ही नहीं समूचे देश से आने वाले लोगों का सिलसिला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें