बंबंई शेयर बाजार का सूचकांक मंगलवार के शुरआती कारोबार में 209 अंक चढ़ गया.
जानकारों के मुताबिक शेयर बाज़ार में सुधार वैश्विक बाजार में तेजी और कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों के कारण आया.
बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में सोमवार 29 अप्रैल के कारोबारी सत्र के दौरान 101 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 209.09 अंक अथवा 1.08 फीसद की तेजी के साथ 19,595.59 अंक पर पहुंच गया.
मंगवार 30 अप्रैल के शुरआती कारोबार में उपभोक्ता सामान, धातु आदि क्षेत्रों की अधिक खरीद हुई.
इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.45 अंक अथवा 0.82 फीसद की तेजी के साथ 5,952.55 अंक पर पहुंच गया.
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में तेजी के रख और कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों से उत्साहित कोषों एवं निवेशकों द्वारा चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से सूचकांक में तेजी आई.
रुपया 13 पैसे सुधरा
विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने की उम्मीद से निर्यातकों ने डॉलर की बिकवाली बढ़ा दी जिससे अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में डॉलर की तुलना में रुपया 13 पैसे के सुधार के साथ 54.12 रपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई मुद्राओं की तुलना में डालर की कमजोरी और शेयर बाजार की तेजी से रपये की धारणा में सुधार आया.
फॉरेक्स बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया 12 पैसे के सुधार के साथ 54.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो मंगलवार के शुरआती कारोबार में 13 पैसे के सुधार के साथ 54.12 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक भी मंगलवार के शुरआती कारोबार में 209.09 अंक अथवा 1.08 फीसद के सुधार के साथ 19,596.59 अंक पर पहुंच गया.