एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर का 2020 सत्र सोमवार (31 अगस्त) से शुरू हो गया। यूनिवर्सिटी 4 सितंबर तक ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करेगी। पहले दिन प्रेसिडेंट प्रोफेसर (डॉ.) अमित जैन ने कार्यक्रम में स्टूडेंट्स का स्वागत किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को युनिवर्सिटी के नियमों और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। प्रोफेसर जैन ने क्लासेज और प्रोग्राम्स के बारे में भी जानकारी दी। कॉर्पोरेट जगत की हस्तियां अपने अनुभव साझा कर रही हैं।
एक सितंबर को कार्यक्रम में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर मैजिकब्रिक्स के सीएचआरओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा और बतौर चीफ गेस्ट यूएन ग्लोबल कॉम्पेक्ट नेटवर्क इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कमल सिंह ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
दो सितंबर को मोंटीकार्लो के वाइस प्रेसिडेंट एचआर डॉ. जिग्नेश शाह के साथ कोंजी जेंट डिजिटल ऑपरेशन के ग्लोबल हेड दयानंद अलापुर ने बतौर चीफ गेस्ट छात्रों के सवालों के जवाब दिए। चार सितंबर को हंगरी से डॉ. लेज्जलो जोसा स्टूडेंट से रूबरू होंगे।