28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

शुरू हुई कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक, राहुल समेत तमाम नेता पहुंचे 10 जनपथ


नई दिल्ली, एजेंसी । आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। जैसा की हमने आपको बताया था कि यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हो रही है। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बैठक के लिए पहुंच गए हैं। सिर्फ रहल ही नहीं बल्कि अहमद पटेल, अशोक गहलोत, अविनाश पांडे, आशा कुमारी, एके एंटनी, कमलनाथ और सीपी जोशी भी 10 जनपथ पहुंचे हैं।मीटिंग में देश में छाए तमाम मुद्दों पर पार्टी की रणनीति तय होगी। हालांकि राहुल गांधी को अध्यक्ष मनोनीत करने का मुद्दा बैठक में उठेगा, इसे मुद्दे को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

सूत्रों का कहना है कि बैठक में देश के मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा होगी। मीटिंग में गोहत्या, यूपी में हालिया जातीय हिंसा, केंद्र सरकार की कार्यशैली, अर्थव्यवस्था और कश्मीर समेत कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किये जा सकते हैं।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी संगठन के चुनाव तय समय यानी अक्टूबर तक करा लिए जाएंगे और अध्यक्ष का चुनाव भी 15 अक्टूबर तक हो जाएगा। इसके बाद कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव होगा। कार्यसमिति की यह बैठक सात महीने के बाद हो रही है। पिछले साल सात नवंबर को हुई बैठक में सभी सदस्यों ने सोनिया गांधी से एक स्वर में मांग की थी पार्टी की कमान राहुल गांधी को सौंपी जानी चाहिए।

सोनिया गांधी कार्यसमिति को आगामी राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की पार्टियों के साथ हुई बातचीत का ब्योरा पेश करेंगी. इस बैठक में आदिवासियों, दलितों, किसानों के मुद्दे पर राहुल भी अपनी बैठकों के बारे में नेताओं को जानकारी देंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें