प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ,,,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- खेल निदेशालय एवं उ.प्र. फुटबाल संघ के समन्वय से इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम बहराइच में 03 अगस्त से 10 अगस्त 2019 तक आयोजित 8 दिवसीय प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयबर लाल के प्रतिनिधि डा. आनन्द गोड़ ने किया। उद्घाटन के उपरान्त डा. गोड़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मण्डलों के फुटबाल खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।
इस अवसर पर सासंद प्रतिनिधि डा. गोड़ ने कहा कि यह जनपद के लिए सम्मान का विषय है, कि प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित कराने का जनपद को गौरव प्राप्त हुआ। उन्होने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से जनपद के खिलाड़ियो को भी सीखने का अवसर प्राप्त होगा। जिससे जनपद के फुटबाल खिलाड़ी अपनी क्षमता प्रदर्शन बेहतर ंढंग से कर उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन करेगें।
जिला क्रीडाधिकारी ए. आर असंारी द्वारा अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बैच लगाकर एंव पुष्प देकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण में उन्होने आये हुए मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। क्रीडाधिकारी के अनुरोध पर श्री गोड़ द्वारा पवेलियन के ऊपर सेट बनाये जाने का आश्वासन भी दिया गया। क्रीडाधिकारी श्री अंसारी द्वारा मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि को स्मृति चिन्ह भेट किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच वाराणसी व बस्ती मंडल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल ने प्रतियोगिता 5-0 के अन्तर से जीत लिया। पहला मैच झांसी व बरेली मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें बरेली मण्डल 3-0 से आगे रही। दूसरा मैच सहारनपुर व विध्यांचल मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें परिणाम 0-0 रहा। प्रतियोगिता में हाजी मुनौवर, मो. खुर्शीद, जयराम यादव, रजी उल्लाह, अशोक कुमार सिंह रतन द्वारा निर्णायक की भूमिका अदा की गयी। सलेक्टर खेल विभाग की ओर से मुकेश, सब्बरवल, मेराज खां, अजीत सिंह, मैच कमीशनर मो. आरिफ नजमी ने भूमिका निभाई। मैच के दौरान कमन्टेटर की भूमिका सरदार सरजीत सिंह ने किया।
इस अवसर पर उपक्रीडाधिकारी अभिषेक कुमार, अनुपमा धानुक, नरेश कुमार निषाद, जीवन रक्षक तथा सैयद आसिर किरमानी, जिला फुटबाल संघ के सचिव अयूब शाह सहित अन्य गणमान्य जन, खेल प्रेमी मौजूद रहे।