अनूप पाण्डेय/जाग्रत मिश्रा
(सीतापुर)
सरकार से कहा अभिभावकों पर तरस खाये
अभिभावक संगठनो के समर्थन में व्यापारी वकील साथ आये
ऑनलाइन पढाई तो ऑनलाइन पढाई की ही फीस ले स्कूल की मांग को लेकर आज सीतापुर मुख्यालय पर अभिभावकों ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर आवाज बुलंद की। पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा सरकार अभिभावकों के पक्ष को भी सुने अभिभावक फीस जमा करना चाहते है पर वो कोरोना काल को देखते हुए व्यावहारिक हो, अधिवक्ता विजय अवस्थी ने कहा वर्चुअल भारत बंद सफल रहा है, व्यापारी मंडल अध्य्क्ष भगवती गुप्त ने कहा सभी व्यापारिक संगठन अभिभावकों के साथ है वही व्यापारी नेता पवन अग्रवाल मनीष लाट प्रदीप कुमार गुप्ता ने भी कहा अभिभावकों की मांग जायज है सरकार को व स्कूलों को ध्यान देना चाहिए। प्रदर्शन में जमील अहमद, विजय अवस्थी पवन अग्रवाल मनीष लाठ हिमांशु रस्तोगी, आकाश राय, सुधांशु मिश्रा रत्नेश द्विवेदी, सर्वेश सिंह तृप्ति कौर शाहरुख, एहतिशाम बेग आदि लोग रहे