28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

शैतान के भक्त’ ने ऑनलाइन मंगाया चाकू, फिर पूरे परिवार को काट डाला

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां अंधविश्वास में शैतान की पूजा करने वाले एक कलयुगी बेटे ने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

घटना तिरुवनंतपुरम में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराय विजयन के सरकारी निवास से महज 650 मीटर दूर नन्थानकोडे इलाके की है. जहां अंधविश्वास में डूबे 30 वर्षीय कैडेल जीन्सन राजा नामक एक शख्स ने में अपनी मां सी. जीन पद्मा, पिता ए राजा थांगम, बहन कैरोलिन और चाची ललिता को मौत के घाट उतार दिया. कैडेल ने पुलिस को बताया कि उसने अपने परिजनों की हत्या के लिए ऑनलाइन चाकू मंगवाया था.

आरोपी ने बुधवार को पहले अपनी 58 वर्षीय मां की हत्या की. घटना के दौरान घर में सिर्फ उसकी चाची और नौकरानी थी. जिन्हें इस करतूत की भनक भी नहीं लगी. इसके बाद आरोपी ने पिता और फिर बहन को भी मौत के घाट उतार दिया. फिर तीन दिन बाद शुक्रवार की रात उसने अपनी चाची ललिता को भी कत्ल कर दिया.

कातिल ने सबूत मिटाने के मकसद से हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद घर में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. जब आग की लपटे घर से बाहर आने लगीं तो पड़ोसियों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई.

तब फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. जब पुलिस घर के अंदर पहुंची तो 4 शव को देखकर सन्न रह गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी के तहत धारा 302 और धारा 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी.

आखिरकार पुलिस ने आरोपी को थंपनूर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, कैडेल ने बताया कि हत्याओं के बाद कैसे उसने खून और सबूतों को चालाकी से साफ कर दिया था. साथ ही उसने बताया कि वह शैतान का भक्त है. इसलिए उसने अपने परिवार के सदस्यों की बलि चढ़ाई है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें