शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- पीलीभीत बस्ती मार्ग पर स्थित शारदा नदी के पुल पर नवरात्रि के बाद मातारानी की मूर्तियों के विसर्जन को लेकर अलग अलग स्थानों से बड़ी संख्या में भक्त इकट्ठे हुए जहां कस्बा नकहा व खमरिया मे शोभा यात्रा के साथ अमीर गुलाल उड़ाते हुए तथा बैंड डीजे के साथ मातारानी के भजनों की धुनों पर थिरकते हुए भक्तो ने शारदा नदी में नकहा लखीमपुर कस्बे मे शोभा यात्रा के साथ प्रतिमाओ का विसर्जन किया।
बताते चलें कि मां दुर्गे की नौ दिन तक पूजा अर्चना के बाद सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमे रंग गुलाल के साथ बैड बाजे पर लोग जम कर थिरके नकहा गांव से शोभा यात्रा चल कर ऐरा पुल पर पूजा अर्चना के बाद प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया वही नौ दिन तक जागरण के साथ साथ मनमोहक झाकिया भी दिखाई गयी।