28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

शौचालयो के निर्माण मे घटिया सामग्री व पीला ईटो से हो रहा निर्माण प्रधान व ठेकेदार काट रहे मलाई।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर शौचालयो के निर्माण मे घटिया सामग्री व पीला ईटो से हो रहा निर्माण प्रधान व ठेकेदार काट रहे मलाई। विकास खण्ड पिसावा के अन्तर्गत ग्राम नेवादा मे प्रधान व ठेकेदार की मनमानी के चलते ग्रामीणों का हो रहा शोषण प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नेवादा मे प्रधान व ठेकेदार की मनमानी के चलते शौचालयो के निर्माण मे घटिया सामग्री व पीला ईटो का प्रयोग होने से गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है वही ठेकेदार मनमाने ढंग से शौचालय बनवा रहे है गांव वालो ने बताया कि हम लोग मजबूर होकर शौचालय का निर्माण करा रहे है यदि मना कर दे तो वह भी नही बन पायेगा हम सभी ने प्रधान व ठेकेदार से यह भी कहा कि मुझे पैसे दे दो हम लोग अपने आप मजबूत बनवा लेगे यदि पैसा कम पडेगा तो कुछ पास से मिला लेगे लेकिन पैसा देने से मना कर दिया वही पीला ईटो से निर्माण करा रहे है ईटे इतनी खराब है गिरने से ही टूट रही है वही निर्माण कराकर तुरन्त उस पर प्लास्टर करा देते हैं ।जिससे यह किसी को न मालुम पडे कौन सी ईटो से बनवाया गया है ।यदि इसकी गंभीरता से जाच करा ली जाय तो यह मालुम पड जायेगा कि शौचालय कितने मजबूत हैं ।वही ग्रामीणो मे काफी रोष व्याप्त है इस सम्बंध मे बीडीओ व एडिओ पंचायत पिसावा से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया नम्बर नही लगा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें