सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी:NOI।
यूपी के सीतापुर के रेउसा की ग्राम सभा भिठना फर्र के ग्रामीण शौचालय के लाभार्थियों के निर्माण में बड़ी अनियमितताएं बरती जा रही है जो कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री के सपनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जब न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने पड़ताल की तो मामला चौका देने वाला सामने आया लाभार्थियों से बात की गई तो उन्होंने बताया की शौचालय निर्माण के मटेरियल खुद प्रधान डलवा रहे हैं और मटेरियल के मसाले में मौरंग का इस्तेमाल नहीं हो रहा है उसमें सिर्फ सीमेंट और बालू का इस्तेमाल हो रहा है तथा सीमेंट दिखाने हेतु डाली जा रही है तथा ईटा लाल पेटी की जगह पीले ईटो का इस्तेमाल भी हो रहा है इस के बारे में प्रधान से बातचीत की गई तो वो अपनी दबंगई पे आगया और धमकी दे डाली ।