28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

शौच करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में नदी में डूबने से मौत।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील गुप्ता/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद संदना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बकछेरवा के मजरा गुडियनपुर में शौच करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों नदी में डूबने से मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बकछेरवा के मजरा गुडियनपुर में आशाराम 35 वर्ष रघुनन्दन आज सुबह शौच के लिए गोमती नदी पर गए थे।जिनकी संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गयी।वही पास में लवकुश 7 वर्ष पुत्र मुन्ना धरती के फूल खोद रहा था तभी अचानक आशाराम को डूबते देख जोर जोर से चिल्लाने लगा गांव जाकर इसकी सूचना परिजनों को दी।आनन फानन में गांव के ग्रामीण व परिवारीजन गोमती नदी पर पहुचे तब तक आशाराम की नदी में डूबकर मौत हो चुकी थी।गांव के गोताखोरों की मदद से शव को नदी की बाहर निकाला।इसके अलावा इनके परिवार में इनकी पत्नी रामजली 33 वर्ष पुत्री राधा 16 वर्ष,सीता 13 वर्ष,कुसुमकली 11 वर्ष,अंकिता 9 वर्ष,संजोगिता 7 वर्ष है।पारिवारिक स्थित बहुत ही दयनीय है।मौके पर पहुँचे संदना थाना प्रभारी आरबी सुमन व नायाब तहसीलदार विदेह सिंह कानूनगो लक्ष्मी नारायन लेखपाल सूरज राजवंशी ने परिवारीजनों को ढांढस बधाते हुए आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही।संदना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किसान बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये की धनराशि देने की बात कही।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें