श्रद्धा और उल्लास पूर्वक मनाया जा रहा कजरी तीज,शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ रहे शिव भक्त…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- कजरी तीज का पावन पर्व जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसके विशेष आकर्षण के रूप में मटेरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर जंगली नाथ सहित शहर के चौक स्थित सिद्धनाथ मंदिर सहित लगभग सभी मंदिरों में शिव भक्त जल चढ़ाने के लिए कतार बध तरीके से अपनी बारी का इंतजार में खड़े हैं जबकि भारी तादाद में शिव भक्त जुलूस की शक्ल में शिद्ध नाथ मंदिर पहुंच रहे हैं,इसी तरह का एक जुलूस प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल के पुत्र के नेतृत्व में भी निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ सिद्धनाथ मंदिर पहुंचा,भारी पुलिस सुरक्षा के बीच निकले इस जुलूस में शामिल शिव भक्तों द्वारा अवैध असलहों का प्रदर्शन भी देखा गया।आजके इस पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष तौर से सुरक्षा प्रबन्ध किये गये हैं और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गये है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।जलाभिषेक का दौर अभी जारी है।