सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां कोरोना वायरस (कोविड 19) के चलते गैर प्रांतो से आये श्रमिको का शुक्रवार को जिले से आई चिकित्सीय टीम द्वारा श्रमिको व कर्मचारियों का सैम्पल भी जांच के लिये भेजा गया
विकास खण्ड पिसावां क्षेत्र के क्वारेन्टीन सेंटर चंद्रा में शुक्रवार को सीतापुर से आये चिकित्सीय दल ने 25 श्रमिकों व 5 कर्मचारियों का जांच सैम्पल लिया गया इस दौरान जो श्रमिक,दिल्ली,मुंबई,नोयडा,राजस्थान हरिद्वार,हरियाणा आदि से आये हुये थे।
इस अवसर पर अधीक्षक संजय श्रीवास्तव ने बताया की समय-समय पर कर्मचारियो की भी जांच की जा रही है इस अवसर पर फार्मासिस्ट अवनीश कुमार,कानूनगों अनिल सिंह,लेखपाल,अंजू यादव,लेखपाल रामसागर अमन पांडेय आदि मौजूद रहे।