गन्ने की खेती में घाटा, किसान परेशान
श्रावस्ती :
गन्ने की खेती से सुख समृद्धि का सपना देखना तराई के किसानों के लिए भारी साबित हो रहा है। हालात व व्यवस्था से त्रस्त किसान अब गन्ना उत्पादन की लागत कैसे निकालें इसको लेकर चिंतित हैं। गन्ना क्रय के लिए चिलवरिया तथा बलरामपुर चीनी मिल के दो दर्जन से अधिक क्रय केंद्र खोले गए हैं जिनके माध्यम से गन्ना किसान गन्ने की बिक्री करते हैं। इन केंद्रों पर नियमित तौल नहीं हो रहा है। कभी लोडिंग वाहन तो कभी मिलों पर घटतौली गन्ने की खेती से सुख समृद्धि का सपना देखना तराई के किसानों के लिए भारी साबित हो रहा है। हालात व व्यवस्था से त्रस्त किसान अब गन्ना उत्पादन की लागत कैसे निकालें इसको लेकर चिंतित हैं। गन्ना क्रय के लिए चिलवरिया तथा बलरामपुर का आरोप लगाकर केंद्र प्रभारी हाथ खड़ा कर लेते हैं। तौल को लेकर गन्ना किसान कई बार प्रशासन को अपनी शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं।