गांव में लगी आग
श्रावस्ती : मल्हीपुर के नजदीक सिकारीचौंड़ा गांव में शिवशंकर पुत्र ननगोड़े के घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से घर में रखा रूपया , साइकिल, अनाज व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया गांव वालो की मशक्कत से और घरों को आग की लपटों बचा लिया गया।