गांव में लगी आग कर्इ घर जलकर खाक
जमुनहा-श्रावस्ती : संवाद सूत्र : बीरगंज मल्हीपुर के निकट लक्षमनपुर गांव में दोपहर 2 बजे के आस-पास अज्ञात कारणों से तेज हवाओं के थपेडा़े के दरम्यां हसन अली पुत्र छेदा के घर से लगी आग कर्इ घरों को खाक करती चली गयी इसमें कर्इ मवेशी भी जलकर मर गए , छोटकउ पुत्र अंगनू , अम्बरलाल पुत्र गुरूप्रसाद , फरमान पुत्र सददीक आदि लोगों के घर व गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया , गांव वालों की भारी मशक्कत व दमकल से आग पर काबू पा लिया गया