बदला-श्रावस्ती : ग्राम चिरइया रानीसीर में सतगुर प्रसाद पुत्र सुख्खा की पत्नी ने स्वयं पर मिटटी का तैल डालकर आग लगा लिया घर में शोरगुल सुनकर आस पडोंसके लोगों ने महिला को किसी तरह बचाया परन्तु वह काफी जल चुकी थी महिला का पती घर से बाहर पल्स पोलियो अभियान में सामिल था गांव के लोगों ने महिला को एम्बुलेंस के सहयोग से जिला चिकित्सालय बहराइच भेज दिया कारणों का पता नही चल सका।