झोला छाप बगांली डाक्टरों का मकड़जाल
भिनगा-श्रावस्ती
मल्हीपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास और आस पास के क्षेत्रों में झोला
छाप डा0 बगांलियों का मकड़जाल फैला हैं। अनपढ़ भोली-भाली जनता इनके चंगुल में फसकर पैसा
और जान दोनों गाव बैठते हैं। मल्हीपुर में डा0 बगांली पहले दो बार इलाज करते समय रगें हाथों पकड़ा
गया था। परन्तु लेन देन करके छूट गया अब तो इसने मेडिकल स्टोर का लाइसेन्स बनवा कर मेडिकल
स्टोर के आड़ में मरीजों का इलाज कर रहा हैं। सासन-प्रसासन की आंख में धूल झोक रहा हैं। साथ ही
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रे हर अधिकारी कर्मचारी को ये बात मालूम होते हुये भी उस पर उचित कार्य वाही
नही हो रही हैं।