28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

श्रावस्ती मल्हीपुर- आधे बाजार में नहीं है बिजली की ब्यवस्था न हि गड़े बिजली के खम्भे

आधे बाजार में नहीं है बिजली की ब्यवस्था न हि गड़े बिजली के खम्भे
मल्हीपुर-श्रावस्ती
सवांद के सूत्र के अनुसार-मल्हीपुर वीरगंज बाजार में समूचे बाजार क्षेत्र में नही पहुच पायी हैं। न ही बिजली के
खम्भे गड़ सके पूरे जोर कोसिसों के बाद भी यहां बाजार की आधी जनता बिजली से महरूम हैं। उनके घरों में
आज तक दिये हि जल रहें हैं उनके बच्चो को भी तेल पढ़न कार्य करना पढ़ रहा हैं। ये इस क्षेेत्र का दुर्भाग
ही रह जायेगा कि यही पर ब्लाक, अस्पताल, थाना, बैकं, इन्टर कालेज होने के बावजूद भी यह समस्या बनी
हुर्इ है यहा की जनता ने कर्इ बार बिजली विभाग व मुख्यालय के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से
कर्इ बार अवगत करा चुके हैं। परन्तु कोर्इ कार्य वही नही हुर्इ यहां की जनता का कहना है
कि नेता चुनाव के समय
दिखार्इ देते है। चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं। और फिर बाद में वीरगंज की तरफ मुड़ कर
भी देखना नही पसंद करते हैं।
इन्टर कालेज फील्ड की उत्तर तरफ सेलेकर बी0 ओ0 पी0 आर0 डी0 के मकान से अस्पताल वाली सड़क तक
वीरगंज में पुलिया के दूसरे छोर पर कही भी बिजली के खम्भे नही गड़े हुए हैं

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें