बाढ़ के पानी से ध्वस्त हूर्इ सड़क पर प्रसाशन की नजर नही
मल्हीपुर-श्रावस्ती
संवाद सूत्र के अनुसार ग्राम हसनापुर पो0 कथरा माफी से बालू पुरवा तक सम्पर्क मार्ग पक्की रोड
जो प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से बनी थी 3वर्ष पूर्व बाढ़ के पानी से रोड पूरी तरह
कट चुकी थी जिससे सम्पर्क मार्ग में ग्राम वासियों कोआने जाने में बड़ी असुविधा का सामना करना
पड़ता है दूसरे गांव से घूम कर आना-जाना पड़ता है काश रात के समय इस गांव का कोर्इ ब्यकित
बीमार पड़ जाता तो प्राथमिक श्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंच पाना बड़ी मुशिकल की बात है परन्तु अभी तक
प्रसाशन की तरफ से रोड की मरम्मत नहीं करवार्इ गयी है