ग्राम बंजरिया तहसील नानपारा जिला बहराईच में आज श्रावस्ती मॉडल के तहत उप जिलाधिकारी के आदेशानुसार ग्राम में चकरोड,खाद्य गड्ढा, कब्रिस्तान आदि से अतिक्रमण हटवाया। जिसमे राजस्व टीम में रामदेव तिवारी, वाहिद कमाल, बलराम यादव, राम मनोरत ,अशोक मौर्या लेखपाल की मौजूदगी में खाली करवाया गया।