श्रावस्ती – जमुनहा ब्लाक के अन्तर्गत जोगिया गांव निवासी इदरीस उम्र 30 वर्ष पुत्र वारिस का अपने हि गांव की लड़की राबिया उम्र 17 वर्ष पुत्री कोयले संग चल रहे प्रेम प्रसंग के तहत लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया, बताया जाता है कि लड़की घर से 20,000 रू0 व 8,000 की चांदी लेकर गयी, लड़की के माता पिता ने लड़की को ढूंढना सुरू किया तो पता चला कि इदरीस भि उसी दिन से गायब है लड़की के पिता ने थाना मल्हीपुर मे तहरीर दिया, पुलिस कार्यवाही करते हुए इदरीस को खेाजने में जुटी है साथ हि इदरीस के मां-बाप को थाने में बन्द कर रखा है