श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर के दौरे के थोड़ी देर बाद ही श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है। श्रीनगर के डाउन टाउन नौहट्टा में आतंकियों ने एक पुलिस थाने को अपना निशाना बनाया है। रविवार शाम कुछ आतंकियों ने पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड पुलिस स्टेशन के बाहर खडे एक मोबाइल बंकर के पास गिरा और फट गया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है।
धमाके में डीएसपी एजाज समेत राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के एक दर्जन से ज्यादा सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस धमाके में सात स्थानीय भी जख्मी बताए जा रहे हैं। हमले की खबर के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। फिलहाल आतंकियों की तलाश जारी है।