लखनऊ, 19 जनवरी, 2021: मंगलवार को श्रीमती शकुंतला गौतम ने नए निदेशक स्थानीय नगरीय निकाय के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वे बागपत की जिलाधिकारी थीं। पूर्व निदेशक डॉ काजल का स्थानांतरण विशेष सचिव बेसिक शिक्षा के पद पर हुआ है। नगर विकास विभाग कार्यालय पहुंची श्रीमती शंकुतला गौतम ने डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती रश्मी सिंह से चार्ज लिया।
श्रीमती शकुंतला गौतम ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात सभी विभागों का निरीक्षण किया और निदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि निदेशालय के अंतर्गत चल रही सभी परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर ही गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए।
लंबित सेवा संबंधी मामलों , आईजीआरएस तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से मिल रही शिकायतों का समय पर निस्तारण का आदेश दिया गया। इसके साथ ही लंबित बजट की यूसी मंगवाकर उसे जल्द से जल्द पारित करवाने के निर्देश दिए । निदेशक ने केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं के लिए नियत बैठकें समय से करने और एमआईएस का डाटा समय से अपलोड करने के भी निर्देश दिए।