लखनऊ,गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी के तत्वावधान में 19 मार्च से 21 मार्च 2021 को श्रीमती हेम लता पाठक मेमोरियल ओपन लखनऊ डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 200 प्रतिभागियों के पंजीकृत होने की उम्मीद जतायी जा रही है। विभिन्न वर्गों में आयोजित
इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका, अंडर-9, 11,13,15,17, 19 और सीनियर वर्ग में भाग ले रहे है |
प्रतियोगिता का आयोजन एक्सीलिया स्कूल में स्थित गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी में किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में द्रोणाचार्य अवार्डी श्री गौरव खन्ना ने बताया कि गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी भारत वर्ष की प्रथम पैरा बैडमिंटन अकादमी है। माना जा रहा है कि इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब सामान्य खेलों की प्रतियोगिता का उद्घघाटन पैरा एथलीट 4 अर्जुन अवार्डी प्रमोद भगत (वर्ल्ड न० 1), मनोज सरकार (वर्ल्ड न० 3), पारुल डी परमार (वर्ल्ड न० 1) और रोहित बाकर द्वारा किया जाएगा |
टूर्नामेंट 19 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू होगा और समापन 21 मार्च शाम को होगा | धन्यवाद |